रायबरेली, बांदा बहराइच संपर्क मार्ग के मध्य हुआ सड़क हादसा,जिसमें
लोडर की टक्कर से बाइक सवार की हालत गम्भीर
आपको बतादे कि ताजा मामला आज दिनांक 31. मार्च .2025 समय करीब 7 बजे . शाम . के . आस पास का है
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार लोडर संख्या UP=33 BT=8848 जो बछरावां से गुरबक्शगंज की ओर आ रहा था, गोझरी HP. पेट्रोल पंप के पास, पल्सर बाइक संख्या UP =35 AX=1238 टक्कर हो गयी वही .बाइक सवार संदीप पुत्र इंदराज 2. कुलदीप पुत्र अज्ञात 3. अंकित पुत्र अज्ञात 4.एक छोटी बच्ची निवासी छोटी खेड़ा मजरे मवई थाना मौरावां जनपद उन्नाव घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी जतुआ टप्पा पहुचाया . गया,जहाँ डा० ने प्राथमिक उपचार कर घायल को गम्भीर . देखते हुए
जिलाअस्पताल रेफर कर
फिर हाल.घायलों की पहचान उन्नाव जिले के मवई .छोटी खेड़ा निवासी 28 वर्षीय संदीप और 22 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है।
दोनों एक बीमार बच्ची के लिए दवा लेने जा रहे थे।
गुरबक्श गंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया . जानकारी प्राप्त हुई है . पीड़ित की तरफ से शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
