रायबरेली : डलमऊ -कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी, मौत से गांव में मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गदागंज थाना क्षेत्र के खरगवनपुर मजरे सुदामापुर गांव में मंगलवार शाम 17 वर्षीय प्रांसी देवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खेतों में कृषि कार्य में लगे थे, जबकि बहन नैंसी देवी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। अचानक घर के भूसे वाले कमरे में लगी बल्ली से प्रांसी ने साड़ी के सहारे फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पिता देवनाथ गिरी ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बालेंदु गौतम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी, जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Earn Yatra