संतों का सम्मान
ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल दैनिक भंडारा सुपरमार्केट रायबरेली के द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में विशेष भूमिका निभाई जाती है। जनपद में जहां भी भागवत कथा एवं धार्मिक आयोजन होते है, वहां मंडल के पदाधिकारियो द्वारा पधारे हुए संतों का सम्मान विगत काफी वर्षों से करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में आज भगवंत नगर कॉलोनी कैनाल रोड हनुमान मंदिर के बगल में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के विश्राम दिवस पर भागवताचार्य पंडित जय प्रकाश अवस्थी को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रदीप पांडे “बच्चा पांडे” एवं मुख्य यजमान अंकुर मिश्रा को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में बहुमूल्य सहयोग के लिए मंडल द्वारा भागीरथी सम्मान से सम्मानित किया गया। भागवत कथा के अंतर्गत सुदामा चरित्र,रुक्मणी विवाह, के साथ अन्य प्रसंगों को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया। सप्त दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी, मंडल संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, जिला संरक्षक रामराज गिरी, मीडिया प्रभारी गंगेश् चौरसिया, समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री, विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत अंकुर मिश्रा ने बताया कि हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि भंडारे प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण के भागीदार बने।