परियावा….प्रतापगढ़ जिले के परियावा ( धनऊ का पुरवा ) निवासी कृष्ण कुमार मौर्य के पुत्र नीतीश कुमार मौर्य 21 वर्ष की अचानक स्वास्थ खराब हो जाने से निधन हो गया परिवार और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी नीतीश कुमार के पिताजी परियावा मे पान की दुकान खोलकर किसी तरह परिवार चलाते थे कृष्ण कुमार के दो लड़की है और दो लड़के थे जो कि चारों लड़को में सबसे बड़ा नीतीश था अपने परिवार को चलाने के लिए वह पंजाब में रहकर कमाई करता था परिवार वालों को रो रो का बुरा हाल था क्षेत्रवासियों को जब यह खबर पता चली तो घर पर भीड़ लग गई पंजाब से एंबुलेंस से जब बॉडी को पैतृक गांव लाया गया तो लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी की आंखे नम थी और नवाबगंज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया