एक गांव निवासी पिता ने 25 सितंबर को थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि 17 वर्षीय बेटी 23 सितंबर को घर के बाहर भैंसों को चारा डालने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। पुलिस ने दिलीप कुमार पासी निवासी कंचनपुर थाना गाजीपुर, राज उर्फ अनुकल्प और मोनू कुमार मोदनवाल निवासी गाजीपुर को नरतौली गेट के पास से गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या कर शव गंगा नदी में फेंकने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि दिलीप कुमार पासी से किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी को आरोपी ने 23 सितंबर को बुलाया था। उसे कार से राज उर्फ अनुकल्प के गाजीपुर स्थित किराए के गोदाम में ले गए थे।
एक मंदिर के नीचे स्थित गोदाम में रात में रखा। किशोरी बाहर लेकर चलने का दबाव बना रही थी। आरोपी उसे लेकर नहीं जाना चाहते थे। इस पर विवाद बढ़ने पर किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी और कार से शव लेकर जाकर गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष गाजीपुर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है।
.