66 बटालियन एनसीसी रायबरेली के तत्वाधान में दयानंद पीजी कॉलेज में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा_

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज 66 बटालियन एनसीसी रायबरेली के तत्वाधान में दयानंद पीजी कॉलेज की एनसीसी यूनिट ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान रैली व पोस्टर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कैडटों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन की संजीवनी है स्वच्छता के माध्यम से तमाम रोगों से निजात पाई जा सकती है।एनसीसी के कैडटों ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से संदेश दिया है कि समाज में फैली संक्रामक बीमारियां स्वच्छता के माध्यम से दूर की जा सकती हैं। कैडेट राष्ट्र के सजक प्रहरी हैं हम सभी के प्रेरक भी हैं।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेदान्शी, द्वितीय स्थान रेणुका भारती, तृतीय स्थान अंश और अंजलि दीक्षित को संयुक्त रूप से दिया गया।निबंध लेखन में प्रिया, गुंजन शिवम् सिंह, अजय यादव के निबंध को क्रमशः स्थान प्राप्त किया। प्रतिकार्यक्रम का संयोजन ट्रेनर राहुल चौरसिया ने किया। इस पर अर्पिता, दीक्षा, राशी, शिवानी रिया, मुस्कान, विशाल, रोहित शिवम्, रघुराज प्रियतम, आकाश राहुल, आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Earn Yatra