उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार सुबह बांसडीह कोतवाली थाने गेट के सामने दर्जनों बदमाशों ने युवक रोहित पांडे की चापड़ से वार कर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हमले के बाद घायल रोहित को जिला चिकित्सालय लाया गया. वहां, डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और कहा कि दो पक्षों में पहले से ही विवाद चल रहा था. कोतवाली गेट के सामने मारपीट के दौरान रोहित की मौत हो गई.