चन्दापुर, दिनांक 06 मई 2025:
जनपद के चन्दापुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय के दूरदर्शी नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के सतत पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष चन्दापुर की अगुवाई में पूरी पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई।
थाना क्षेत्र के मऊ बैरियर एवं दुसौती बैरियर पर पुलिस बल ने एक टीम भावना के साथ मुस्तैदी दिखाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच की। इस दौरान आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई।
थानाध्यक्ष चन्दापुर व उनकी टीम द्वारा दिखाई गई तत्परता, अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म यह दर्शाता है कि पुलिस महज एक बल नहीं, बल्कि समाज का सजग प्रहरी है—जो दिन-रात आम जनता की सेवा में समर्पित है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी कार्रवाईयों से विश्वास बढ़ता है और यह एहसास होता है कि पुलिस हमारे बीच का ही कोई है—हमारी सुरक्षा, हमारे विश्वास का प्रहरी।”
इस सघन चेकिंग अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चन्दापुर पुलिस अपराध व अव्यवस्था के विरुद्ध पूरी तरह सतर्क और सजग है, और हर चुनौती का सामना पूरी निष्ठा से करने को तैयार है।✍️विजय प्रताप सिंह
