लखनऊ।
देशभर के पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए सदैव संघर्षशील, दृढ़निश्चयी और ओजस्वी व्यक्तित्व “राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद®” के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवेंद्र कुमार मिश्रा जी को उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर समाज तक मीडिया संस्थान एवं सीएसपी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
जनहित और पत्रकारों के हक की लड़ाई को एक नई दिशा देने वाले मिश्रा जी न सिर्फ संगठनात्मक कुशलता में पारंगत हैं, बल्कि उनका नेतृत्व हजारों पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है।
उनके अथक प्रयासों से कई प्रदेशों में पत्रकारों की समस्याओं पर प्रशासनिक कार्रवाई हुई, सम्मान समारोह आयोजित हुए और संगठनात्मक विस्तार ने नया आयाम पाया।
“राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद®” के तत्वावधान में हाल ही में लखनऊ के बापू भवन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय महासंमेलन एवं सम्मान समारोह में मिश्रा जी ने पत्रकारों की हौसला अफजाई करते हुए कहा था—
“पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इसकी सुरक्षा और गरिमा हमारे लिए सर्वोपरि है।”
उनकी इसी विचारधारा से प्रेरित होकर देशभर में पत्रकारों के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद हो रही है।
इस शुभ अवसर पर
विजय प्रताप सिंह
(संस्थापक/संपादक – समाज तक मीडिया व प्रदेश अध्यक्ष – सीएसपी वेलफेयर एसोसिएशन)
ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा—
“माननीय मिश्रा जी जैसे सच्चे अभिभावक और मार्गदर्शक के नेतृत्व में पत्रकारों का भविष्य सुरक्षित और सम्मानित है। भगवान भोलेनाथ उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”
इस अवसर पर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, पत्रकार साथियों और समाजसेवियों ने सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
