मितौली खीरी। कस्ता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बढरिया में स्थित अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर हिंदू संगठन सहित कई संगठन के लोग एकत्रित हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भीमराव अंबेडकर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर ने घटनास्थल पर जाकर डा० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तत्काल प्रभाव से निर्मित कराया गया। तथा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर भी थाना नीमगांव में पंजीकृत कराई गई। भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक खीरी नैपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक शिवम कुमार सहित कोतवाली प्रभारी नीमगांव सुनीता कुशवाहा,बेहजम चौकी प्रभारी अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली राजू राव शांति व्यवस्था के क्रम में घटनास्थल पर बने रहे। ज्ञात हो कि बढरिया निवासी शिवराज सिंह का खेत अंबेडकर पार्क से मिला हुआ है वहां के दलित नागरिकों का कहना था शिवराज सिंह ने अंबेडकर पार्क की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है दोनों पक्षो की बात सुनकर पूर्व राज्यसभा सांसद ने तत्काल प्रभाव से उप जिलाधिकारी मितौली को संरक्षित बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क की जमीन की पैमाइश कराई गई, खण्डित मुर्ति की मरम्मत कराई गई तथा दोनों पक्षो के विवाद को शांत कराया गया।✍️रिपोर्ट : कुलदीप सिंह