रायबरेली जिला कारागार में बंदियों के लिए आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नाम बंदी रेडियो रखा गया।बंदी रेडियो की खास प्रस्तुति यह है कि इसके माध्यम से बंदियों को देश भक्ति गाने क्लासिकल सॉन्ग एवं तमाम ऐसी जानकारियां समय-समय पर उपलब्ध कराई जा सकती हैं।शासन के मनसा रूप जो भी निर्देश अनुसार कार्य किए जाएंगे या कार्यों को बताया जाएगा उन सभी बातों को अब बंदी रेडियो के माध्यम से प्रत्येक बंदी तक पहुंचाया जा सकता है। बंदी रेडियो बंदियों के लिए खास कार्यक्रम है ताकि बंदियों को देशभक्ति क्लासिकल सॉन्ग और भक्ति गानों पर विचार करेंगे ताकि उनका मन शांत रहे। बंदी रेडियो जेल के अंदर महिला अस्पताल एवं सभी बैंरकों में लगाया जाएगा।जहां इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे सरेनी पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह।वही मौके पर उपस्थित थे जेल के समस्त अधिकारी और जेलर हिमांशु रौतेला जिनके माध्यम से आज फीता काट कर जेल में बंदी रेडियो का उद्घाटन किया गया।