S.D.M.महराजगंज को सौंपा गया। बछरावां ब्लॉक की ओर से ब्लॉक महामंत्री अशोक चौधरी के नेतृत्व में तथा महाराजगंज ब्लॉक की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश कुमार की ओर से किसानों की समस्याओं को उठाया गया तथा क्षेत्र में डीएपी खाद और गेहूं के बीज को लेकर हाहाकार मचा है तथा नहरों की सफाई में भारी अनियमितता है इन समस्याओं को तत्काल संज्ञान लेकर दूर करने की मांग करते हुए सभी सहकारी समितियां और खाद्य बिक्री केंद्र में पर्याप्त मात्रा में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की मांग की। बिजली विभाग द्वारा गलत बिलिंग और मनमानी विद्युत आपूर्ति की समस्या को दूर करने तथा सभी पात्रों को वृद्धा पेंशन उपलब्ध कारण जाने संबंधी मांग की गई। यदि समय रहते किसानों की समस्याएं दूर नहीं हुई तो किसान मजबूरन धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
भारतीय किसान यूनियन की ओर से बछरावां ब्लॉक महामंत्री अशोक चौधरी,बछरावां नगर अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, लवकुश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष महिला ब्लॉक अध्यक्ष नसरीन बानो महाराजगंज, आदि क्षेत्र के सम्मानित किसान और किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीम महोदय की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार महोदय ने लिया तथा किसने की समस्त समस्याओं को शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन दिया।
धन्यवाद।।