भाजपा सरकार के दावे हुए खोखले खुलेआम महिला उत्पीड़न चालू जहां देखो वहां गरीब महिलाएं ही क्यों दबंग व्यक्तियों का होती है शिकार
महिला सम्मान महिला सुरक्षा को लगा पलीता फपक, फफक कर महिला रोती रही लेकिन कुछ दबंग व्यक्तियों ने एवं बांकेगंज ब्लॉक के सरकारी कर्मचारियों ने महिला को सचिवालय के बाहर बरामदे से खींच कर कंप्यूटर कच्छ के अंदर जमकर लात, घूसो से जमकर पीटा ग्राम पंचायत झाऊपुर काकोरी का मामला
तो वहीं पीड़ित विमला देवी ने संसारपुर चौंकी इंचार्ज पर सबूत मिटाने के लगाए आरोप…?