डीआईओ एनआईसी सहित दो तहसीलदारों को स्पष्टीकरण
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इन अधिकारियों का नवम्बर माह का वेतन रोकते हुए भविष्य में सही ढंग से कार्य करने की हिदायत दी है।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने में जनपद की रैंकिंग 62वें स्थान पर होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने समय पर निस्तारण नहीं करने वाले एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला, एसडीएम सलोन मिथिलेश त्रिपाठी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा ,लालगंज के बीईओ मगनदीप सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रामविलास यादव, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी,जल निगम (ग्रामीण) अधिशासी अभियंता ए रहमान, डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रभात नारायण तिवारी, लालगंज तहसील के प्रभारी तहसीलदार शंभू शरण पांडेय का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तहसीलदार ऊंचाहार आकांक्षा दीक्षित और तहसीलदार सलोन दीपिका और डीआईओ एनआईसी बृजेश तिवारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि जनशिकायतों का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए। आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण के प्रति थोड़ी भी लापरवाही ना बरती जाए। अन्यथा की स्थिति में इससे भी गंभीर कार्रवाई हो सकती है।