रायबरेली में दिनदहाड़े दीवानी न्यायालय में पैसे पर आए एक बंदी पर बेखौफ दबंगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में लाया गया है यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है घटना आज दिनांक 14 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 1:00 बजे के आसपास की है यहां रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय में जिला कारागार में निरुद्ध बंदी को पेशी पर लाया गया था, जिस पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया गया चाकू के हमले से बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बंदी के अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि मेरे क्लाइंट और उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है जिसमें क्लाइंट को कोर्ट में मेडिएशन के लिए लाया गया था जिस पर उसके ही ससुराल पक्ष के लोगों ने बात करने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। घायल बंदी के मुताबिक मारपीट करने वालों में उसकी पत्नी के साथ आए भाई व अन्य लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है कोर्ट परिसर के अंदर हुई मारपीट की घटना से हंगामा मचा हुआ है