सपा विधायक राहुल राजपूत ने जिले की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल!
गुरुबक्शगंज,रायबरेली जावेद पुत्र अनीस निवासी ग्राम कुर्मियामऊ थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली
बीते एक सितम्बर को गांव निवासी जावेद उम्र २४वर्ष का शव जल भरे तालाब में मिला था।वहीं स्थानीय लोग व ग्राम प्रधान ने मृतक के शव को बाहर निकाला।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भी दिया।मृतक की बहन ने बताया कि मेरे भाई जावेद को घर से बुलाकर मेला दिखाने ले गये थे।वही मृतक की मां और बहन ने दोनों लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच कर न्याय दिलाने कि मांग कि।मामले को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लेते हुए १० सदस्यीय टीम का डेलिगेशन कुर्मियामऊ भेजा जिसमें सपा का पूरा प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार के घर कुर्मियांमऊ जाकर मिला और घटना की पूरी जानकारी ली सपा विधायक मो ताहिर खान इसौली ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा की सरकार की जो जीरो टोलेंस की नीति है उसपे हम सबको खरे उतरना चाहिए और कहा जो भी दोषी है उन्हें तत्काल प्रभाव से पकड़कर जेल की सलाखों में डाला जाय मो ताहिर खान यहीं नहीं रुके उन्होंने गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी प्रवीर कुमार से भी बात चीत की और कहा की जो भी चोरी,और हत्या की घटनाएं अपके थाना क्षेत्र में घटी हैं उनको गहराई से जांच कर उनको पकड़ा जाय और पकड़े जाने पर हत्या के दोषियों और चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह को पकड़कर उनको जेल में डाला जाए।वहीं क्षेत्रीय विधायक राहुल राजपूत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा गुरुबक्शगंज क्षेत्र में हत्या और लगातार चोरिया हो रही है लेकिन उच्च अधिकारी ऐसी बडी-बडी घटनाओ को बिल्कुल ध्यान नही दे रहा है इसी के चलते थानों में बैठे दरोगा अपनी मर्जी से काम कर रहें।सपा विधायक राहुल राजपूत ने कहा की जो भी घटनाएं घटित हुई है इनके दोषियों को अगर पकड़ा नही गया तो हम लोग थाना गुरुबक्शगंज का घेराव करेंगे और रोड को जाम करेंगे। ✍️विजय प्रताप सिंह