रायबरेली-आज अमेठी के सांसद किशोरीलाल शर्मा ने एम्स रायबरेली का निरीक्षण किया, तथा मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल जाना साथ ही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। जनता को कैसे और बेहतर इलाज और सुविधाएं प्राप्त हो सकें तथा एम्स रायबरेली को और बेहतर बनाने के लिए डॉक्टर्स एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा भी की,और कहा किकांग्रेस के संकल्प एम्स रायबरेली के बनने से आस पास के जिलों के लोगों को उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है।