अत्यंत हृदय बिदारक का घटना बहुत ही दुख की बात है महाराजगंज आजमागढ़ नरोत्तम पर निवासी प्रभात मिश्रा 20 वर्षीय युवक को रात मे घर से अपहरण कर अराजक तत्वों ने हत्या कर दी घर का एकलैता होनहार युवा का चिराग बुझा दिया महराजगंज आजमगढ़ पुलिस प्रशासन कृपया मामले को सज्ञान ले कर अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाये! 😭😭घटना से समाज में दुख की लहर है अत्यंत पीड़ा दायक घटना है आए दिन इस तरह की पीड़ा दायक घटना पर घटना समाज में घटती जा रही है पुलिस प्रशासन मुख्य दर्शक बनकर देख रही है आए दिन सवर्ण समाज के के साथ इस तरह की घटना देखने को मिल रही है जो अत्यंत पीड़ादायक एवं निंदनीय है! 😂😂#मिश्रापरिवारकोनयायदो