आज उपनेता प्रतिपक्ष ( राज्यसभा ) मा० श्री प्रमोद तिवारी जी ने रामपुर खास विधानसभा स्थित विधायक कार्यालय में “जन सुनवाई” में पधारे अपने देवतुल्य क्षेत्रवासियों से मुलाक़ात कर क्षेत्र के नागरिकों की जन – समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा आपकी समस्याओं को सुनकर उनको दूर करना ही मेरा परम धर्म है और इसके लिये मैं सदैव प्रयासरत रहूँगा।
उपनेता प्रतिपक्ष मा० श्री प्रमोद तिवारी जी ने कहा आप सभी के मध्य आकर अपनों से मिलना और आपका मेरे प्रति यह स्नेह और विश्वास देखकर निश्चित ही मेरे अंदर इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार और निरन्तर जनता – जनार्दन की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।
समाज तक