सलोन/रायबरेली – अधिवक्ताओं और एसडीएम के मध्य शुरू हुई तकरार। अधिवक्ताओं ने न्यायायिक कार्य से विरत रहने की दी चेतावनी। वादकारियों के कक्ष में लगी ए.सी. को खुलवा कर एसडीएम कक्ष में लगाने का आरोप। कहा विधायक ने पीड़ितों और वादकारियों के लिए तहसील परिसर में लगवाई थी ए.सी. एस डी एम ने खुलवा कर अपने चैंबर में लगवाया। न्यायायिक कार्यों में लापरवाही बरतने का भी आरोप। रियल टाइम खतौनी के अंश संशोधन में भी हीलाहवाली बरतने का आरोप। एसडीएम पर तानाशाही और असंवैधानिक तरीके से कार्य करने का आरोप लगाकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया हंगामा।।✍️