स्थान: कूर्मियाँमऊ गांव, थाना गुरबक्शगंज, जनपद रायबरेली
पीड़िता का नाम: राजेश्वरी देवी
समाज तक मीडिया से फोन पर बातचीत के दौरान कूर्मोियाई मऊ गांव की रहने वाली बुज़ुर्ग महिला राजेश्वरी देवी ने अपनी बेबसी और पीड़ा साझा की। उन्होंने बताया कि उनका अपना ही बेटा उन्हें जबरन “महाराज पिता” कहकर संबोधित करता है और आए दिन जमीन के बंटवारे के लिए दबाव बनाता है। महिला का आरोप है कि बेटा कुछ स्थानीय दलालों के बहकावे में आकर ज़मीन बेचने पर अड़ा है।
राजेश्वरी देवी ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले में गुरबक्शगंज थाने में कई बार प्रार्थना पत्र दिया, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस के कुछ लोग, जैसे सिपाही अरविंद कुमार पांडे, उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक रायबरेली को भी शिकायती पत्र सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बुज़ुर्ग महिला की आँखों में आँसू हैं, और सवाल यही है — “अगर पुलिस भी दलालों के साथ हो जाए, तो एक गरीब महिला न्याय के लिए कहां जाए?”
राजेश्वरी देवी का कहना है कि गुरबक्शगंज थाना दलाली का अड्डा बन चुका है, जहां न्याय की उम्मीद करना बेमानी हो गया है।
ऑडियो रिकॉर्डिंग में आप खुद सुन सकते हैं कि किस तरह महिला अपनी पीड़ा बयान कर रही है — आवाज़ में बेबसी है, लेकिन उम्मीद अब भी बाकी है।
रिपोर्टिंग – अनिल कुमार गुप्ता
