प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक निलंबित, एक लाख रुपये का मामला
रायबरेली/ सलोन। ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय बघौला में शौचालय निर्माण के लिए आवंटित धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। प्रधानाध्यापक राकेश सिंह ने शौचालय निर्माण के लिए मिले एक लाख रुपये निकाल लिए। लेकिन स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने प्रधानाध्यापक राकेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें रोहनिया ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है।
मामले की गहन जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीह ब्लॉक के बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी है। वे इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच करेंगे। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख को दर्शाती है।
