ऋचा व भूमिका ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाविद्यालय के अनुशासन एवं पठन-पाठन के कारण भूगोल के छात्र छात्राएं सफलता प्राप्त कर रहे हैं – सुरेंद्र बहादुर सिंह

महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए दी शुभकामनाएं

सुधीर अग्निहोत्री

सरेनी(रायबरेली)।लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कमला नेहरू पी जी कॉलेज तेजगांव की छात्रा ऋचा अग्निहोत्री पुत्री सूरज प्रसाद अग्निहोत्री (एम.ए. भूगोल प्रथम सेमेस्टर) एवं भूमिका सिंह पुत्री भूपेन्द्र सिंह (एम.ए. भूगोल उत्तीर्ण 2024) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु नेट की परीक्षा अपने पहले प्रयास में ही उतीर्ण की है।इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के अनुशासन एवं पठन-पाठन के कारण भूगोल के छात्र छात्राएं सफलता प्राप्त कर रहे हैं।इसके लिए उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद एवं बधाई दी है।वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी. के. श्रीवास्तव ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि कालेज के उत्तम शैक्षिक वातावरण के कारण छात्र छात्राएँ सफलता के मापदंड स्थापित कर रहे हैं।विगत वर्ष भूगोल की ही छात्रा शिवानी सिंह ने विश्वविद्यालय की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित कर दो स्वर्ण पदक राज्यपाल महोदया द्वारा प्राप्त किये हैं।इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दुर्गेश प्रताप सिंह एवं जय दुर्गेश,शिव पूजन सिंह,अनूप प्रताप,डॉ भूपेन्द्र सिंह,डॉ सरिका गौतम,स्वयंवर सिंह सहित समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Earn Yatra