रायबरेली। लोक निर्माण विभाग की तरफ से महराजगंज-इन्हौना मार्ग का निर्माण भ्रष्टचार की भेंट चढ़ गया। रविवार को ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर हंगामा कर दिया। लोगों ने हाथ से उखाड़ा तो सड़क उखड़ गई। घंटों हंगामा किया गया। लोगों ने नारेबाजी करके विरोध दर्ज कराया है। काम बंद करा दिया। अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही काम शुरू होने देने की बात कही।ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है, वह छह महीने भी नहीं चल पाएगी। अभी हाथों से उखाड़ने पर उखड़ जा रही है। क्योंकि घटिया सामाग्री से इसका निर्माण किया जा रहा है।महराजगंज इन्हौना मार्ग लंबे अरसे से बदहाल था। काफी जद्दोजहद के बाद इसका निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लंबाई 17 किलोमीटर है। इसका निर्माण करीब 36 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग करा रहा है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधान रणविजय सिंह ने बताया कि 20 साल बाद यह रोड बन रही है लेकिन घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। मैंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को फोन किया तो इन्होंने कहा कि काम बंद करवा दिया है, लेकिन ठेकेदार का कहना है कि हम सबसे बेहतर सड़क बना रहे हैं। लेकिन इतना खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है कि यह सड़क 2 महीने नहीं चलेगी।
ग्रामीण कपिल गोस्वामी का कहना है कि 15 साल से इस मार्ग पर आ जा रहा हूं और यह सड़क 15 साल से खराब है अब ये सड़क बन रही है तो इसमें बहुत ही खराब सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। गिट्टी सही इस्तेमाल नहीं हो रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार और इंजीनियर सब मिलकर के घटिया सड़क बना रहे हैं।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Earn Yatra