रायबरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तालाब में डूब कर हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करी मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्मियांमऊ गांव का था जहां के रहने वाले जावेद पुत्र इस उम्र 24 वर्ष 1 सितंबर 2024 को किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था लेकिन सुबह उसका शव तालाब में उतराता हुआ मिला था घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वहीं मृतक की मां व बहन ने बताया कि दो लोग मेरे घर आए थे और मेरे भाई को घर से बुला कर लेकर गए थे इसके बाद उसकी शव तालाब में पड़ा हुआ मिला था मृतक की बहन ने दो लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था इस पूरे मामले को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए 10 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल बनाकर पीड़ित घर भेजा प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
नफीस अहमद
विधायक गोपालपुर आजमगढ़ भी मौके पर मौजूद रहे।
✍️विजय प्रताप सिंह http://samajtak.com