जनपद रायबरेली के लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 7 फरवरी को पत्रकारों के साथ डॉ. गौरव पांडे और डॉ. सत्यजीत सिंह द्वारा हुई कथित मारपीट के मामले में प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। इस संबंध में डॉ. एसके जैसल के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है।
जांच समिति की बैठक में पीड़ित पत्रकार ने सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए, साथ ही उसका बयान भी दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही निष्पक्ष जांच के आधार पर न्याय मिलेगा।
जनता और पत्रकार संघटन दोनों इस बात की आशा कर रहे हैं कि दोषियों को उचित सजा मिलेगी और पीड़ित को इंसाफ मिलेगा।
✍️संवाददाता – मनोज सिंह
