गाली गलौज और धमकी देने का ऑडियो वायरल
डरे सहमे बैंक मित्र ने थाना बल्दीराय में दिया तहरीर
सुल्तानपुर
बड़ौदा यूपी बैंक के बैंक मित्र बृजेश कुमार को विजन इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि अरुण सोनी द्वारा जबरजस्ती कार्य कराने को लेकर टेलीफोन पर बहस हो गई जिस पर बीसी प्रतिनिधि ने बृजेश को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज देते हुए कोड बंद करने की धमकी दी है।बीसी प्रतिनिधि की धमकी से घबराए बैंक मित्र ने थाने में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा और आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगाई है।