“एक सच्चे पत्रकार का ऐलान”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मैं विजय प्रताप सिंह,
समाज तक मीडिया का निर्भीक पत्रकार,
आज पूरे क्षेत्र, प्रशासन और जनता के सामने खुलेआम ऐलान करता हूं।

03 मई 2025, शाम 5:46 बजे, मुझे फोन पर धमकी दी गई।
कॉल अवधि 4 मिनट 10 सेकेंड –
जिसमें गाली-गलौज, झूठे आरोप और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।

कहा गया –
“तुम्हारा आखिरी दिन है… तुम सब पैसों और दलाली के लिए कर रहे हो…”
तो सुन लो –
मैं वो पत्रकार हूं जो सच के लिए पत्रकारिता करता है,
ना कभी बिकता है, ना झुकता है और ना रुकता है।

अगर मौत भी आएगी, तो धोखे से आए – डराकर कोई मुझे पीछे नहीं कर सकता।
मैं जानता हूं ये रास्ता आसान नहीं, लेकिन मैंने ये रास्ता खुद चुना है –
सच की लड़ाई का रास्ता।

जो लोग आज मुझे धमका रहे हैं,
वही पहले बाहरी दवाएं लिखने वाले डॉक्टरों के पक्षधर रहे हैं।
दो बार जब मैंने डॉक्टरों की करतूतों को उजागर करने की कोशिश की,
तब भी ये लोग दबाव बना चुके हैं।

अब सोचिए –
ऐसे लोग अपने बच्चों और परिवार के लिए क्या उदाहरण छोड़ना चाहते हैं?
कि सच्चाई को दबा दो? पत्रकार को डरा दो? या सब कुछ पैसे से खरीद लो?

मैं आज फिर कहता हूं –
आपकी करोड़ों की दौलत,
आपका रसूख,
आपकी धमकी –
सच्चाई के आगे बौनी है।

मैं लगातार क्षेत्र में
अवैध शराब, जुआ, गांजा, स्मैक, अवैध कटान जैसी गंदी व्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज़ उठा रहा हूं।
अब जब सिस्टम की कमाई रुक गई है,
तो पत्रकारों को डराने का खेल शुरू हो गया है।

मैं जनता से, समाज से और सिस्टम से कहना चाहता हूं –
अगर मुझे कुछ होता है तो जिम्मेदार वही लोग होंगे जो
भ्रष्टाचार को बचा रहे हैं और सच को दबा रहे हैं।

यह मेरा आखिरी वीडियो नहीं –
यह एक सच्चे पत्रकार का ऐलान है।
मैं जिंदा रहूं या नहीं,
मेरी आवाज़ जिंदा रहेगी। ✍️7985372828


सचकेलिए_लड़ाई

एकसच्चापत्रकार

धमकीसेनहीं_डरते

समाजतककी_कलम

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

*मोहब्बत की दुकान! वाले रागा के कार्यकर्ता करा रहें हैं पार्टी की फजीहत*


वैसे तो चारो ओर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता अपने अजब गजब कारनामों व बयानबाजी से खूब भद्द पिटा रखी है यहां तक की पहलगाम की घटना के संबंध में कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश को यह तक कहना पड़ गया कि अब कश्मीर के संबंध में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का बयान आधिकारिक बयान माना जाएगा इसके अलावा कोई बयान कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं माना जाएगा , इसके बाद इतना तो साफ हो गया की पार्टी के कुछ कार्यकर्ता अपनी ऊल जुलूल बयानबाजी व कारनामो के चलते लगातार पार्टी की भद्द पिटाने में लगे हुए ऐसा केवल कश्मीर के मामले में नही है अपितु पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता के संसदीय क्षेत्र में जहां कांग्रेस द्वारा अपने बेहतरीन कार्यो के दम पर एक समय बढ़िया नाम कमाया है जिसके चलते आज भी बहुसंख्यक लोगों के दिलो में पार्टी का सम्मान बरकरार है पर यहां स्थितियां यह होती जा रही है कि पार्टी के चन्द कार्यकर्ता ही पार्टी की छवि को धूमिल करने पर आमादा हो चुके हैं,चारों ओर चर्चाएं हैं कि आने वाले चुनाव में कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी के चंद नौसिखिया कार्यकर्त्ताओ के कारण पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड सकता है खैर बताते चलें कि वीवीआईपी जिला रायबरेली जो कि कांग्रेस का गढ कहा जाता है वह इसलिए क्योंकि एक समय था कि जब कांग्रेस पार्टी रायबरेली में विकास की गंगा बहा रखी थी वर्तमान में विपक्ष के दिग्गज नेता राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है बीते दिनों राहुल गांधी का आगमन जिले में होता दिशा की बैठक करने के पश्चात,तमाम प्रोग्राम संपन्न करते हुए रुख पावन नगरी कहीं जाने वाली डलमऊ की ओर होता है डलमऊ पहुंचते ही समर्थको समेत आमजनमानसो की भारी भडकंप भीड़ देखने को मिलती है हर कोई राहुल गांधी को देखने को बेताब रहता है तमाम मीडियाकर्मी दूरदराज से राहुल गांधी के प्रोग्राम को कवर करने डलमऊ पहुंचते हैं पर चर्चाएं उस वक्त बहुत तेज हो जाती हैं जब मोहब्बत की दुकान वाले राहुल गांधी के कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकारों को खबर कवर करने से रोक दिया जाता है और पत्रकार भी बाहर ताकते रह जाते हैं मानो कोई पत्रकार नहीं बल्कि कोई सुरक्षाकर्मी सिविल ड्रेस में अपनी सेवा दे रहे हो पत्रकारों में सबसे जादा चर्चाएं यही हो रही हैं कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान पत्रकारों को जो आजादी थी उनके अधिकारों को ध्यान में रखा जाता था अब बदलते समय के अनुसार वर्तमान सरकार के सरकारी अफसरो व सरकारी नुमाइंदे की तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पत्रकारिता को अपने पैरों तले रौंदने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।

Buzz4 Ai
Earn Yatra