रायबरेली। दुर्गा पब्लिक इंटर कॉलेज देदौर के निकट कूड़ा घर बनाएं जाने को लेकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश है क्योंकि कूड़ा घर बनने से बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा जिसको लेकर अभिभावकगणों ने स्कूल प्रशासन से बातचीत की। इसी क्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य प्रमिला वर्मा ने जिला पंचायत राज्य अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर कूड़ा घर स्कूल के नजदीक न बनवाये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है की विद्यालय की परिधि के 200 मीटर के दायरे में ऐसा कार्य कराया जाना ठीक नहीं है क्योंकि बच्चे संक्रमित हो सकते हैं एवं जानलेवा बीमारियों का खतरा बना रहेगा। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को यह आश्वासन दिया है कि प्रशासन से मिलकर बातचीत करके कूड़ा घर के इस प्रोजेक्ट को स्कूल से दूर शिफ्ट कराया जाएगा।