अवैध पनीर बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
पुलिस की छापेमारी में बड़ी मात्रा में सिंथेटिक मिल्क पाउडर और पनीर भी हुआ बरामत
मौके से एक व्यक्ति को भी पुलिस ने लिया हिरासत में बाकी नकली पनीर बनाने वाले मास्टर माइंड की चल रही तलाश
क्षेत्र के बड़े नामी गिरामी दुकानो पर नकली पनीर की होती थी सप्लाई
क्षेत्र के साथ साथ पड़ोसी जनपदो में भी बड़े पैमाने पर की जाती थी सिंथेटिक पनीर की सप्लाई -सूत्र
लंबे अरसे से नकली पनीर का चल रहा था कारोबार – सूत्र
पुलिस ने नकली पनीर और पाउडर को बरामद कर फूड सेफ्टी ऑफिसर को सैंपल के लिए किया गया सूचित
एसपी रायबरेली के निर्देश पर त्योहार के मद्देनजर चलाया जा रहा था अभियान
सलोंन कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा ख्वाजपुर के घोसी का पुरवा गांव में संचालित हो रही थी फैक्ट्री