रायबरेली– मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है। इन पंक्तियों को रायबरेली जिला की होनहार बेटी ने चरितार्थ कर दिखाया है। साक्षी सिंह ने सेना में सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आर्मी सेना में लैफ्टिनैंट बनकर न केवल अपने गांवों का बल्कि पूरे जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। खीरों विकास क्षेत्र के हरीपुर निहस्था गांव की रहने वाली साक्षी सिंह का चयन सेना में लैफ्टिनैंट पद पर हुआ है। 26 सितम्बर को साक्षी सिंह आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया बिहार में ट्रेनिंग के लिए जा रही है । बी एस एस पब्लिक स्कूल रायबरेली में शिक्षा ग्रहण कर FGIT रायबरेली में बीटेक करने के बाद अथक परिश्रम कर पद को प्राप्त किया।पिता सर्वेश बहादुर सिंह सीआरपीएफ(आर ए एफ) 91 बटालियन में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है तथा माता एक गृहिणी है ।साक्षी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए इस फील्ड को चुनें और अपना भविष्य बनाएं।