रायबरेली– मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायबरेली– मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है। इन पंक्तियों को रायबरेली जिला की होनहार बेटी ने चरितार्थ कर दिखाया है। साक्षी सिंह ने सेना में सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आर्मी सेना में लैफ्टिनैंट बनकर न केवल अपने गांवों का बल्कि पूरे जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। खीरों विकास क्षेत्र के हरीपुर निहस्था गांव की रहने वाली साक्षी सिंह का चयन सेना में लैफ्टिनैंट पद पर हुआ है। 26 सितम्बर को साक्षी सिंह आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया बिहार में ट्रेनिंग के लिए जा रही है । बी एस एस पब्लिक स्कूल रायबरेली में शिक्षा ग्रहण कर FGIT रायबरेली में बीटेक करने के बाद अथक परिश्रम कर पद को प्राप्त किया।पिता सर्वेश बहादुर सिंह सीआरपीएफ(आर ए एफ) 91 बटालियन में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है तथा माता एक गृहिणी है ।साक्षी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए इस फील्ड को चुनें और अपना भविष्य बनाएं।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रतापगढ़ परियावाप्रतिभा खोज परीक्षा एवं वाद विवाद प्रतियोगिता हुई सम्पन्नमित्र परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित प्रतिभा खोज परीक्षा आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को शत्रुघ्न प्रसाद मौर्य स्मारक जूनियर हाई स्कूल पूरे धनऊ परियावां कालाकांकर कुंडा प्रतापगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्राइमरी से लेकर परस्नातक तक के बालक एवं बालिकाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई जिसका संचालन कुंवर बहादुर मौर्य प्रबंधक प्रधानाध्यापक सुखई राम पटेल शिक्षकगण लक्ष्मी मौर्या शिवम हरिश्चंद्र सीता मौर्या सह संयोजक सुजीत कुमार मौर्य मेवा लाल मौर्य पंकजकुमार सुशील कुमार मौर्य आदि की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई गई ।समाज तक न्यूज़अमित कुमार

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

प्रतापगढ़ परियावाप्रतिभा खोज परीक्षा एवं वाद विवाद प्रतियोगिता हुई सम्पन्नमित्र परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित प्रतिभा खोज परीक्षा आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को शत्रुघ्न प्रसाद मौर्य स्मारक जूनियर हाई स्कूल पूरे धनऊ परियावां कालाकांकर कुंडा प्रतापगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्राइमरी से लेकर परस्नातक तक के बालक एवं बालिकाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई जिसका संचालन कुंवर बहादुर मौर्य प्रबंधक प्रधानाध्यापक सुखई राम पटेल शिक्षकगण लक्ष्मी मौर्या शिवम हरिश्चंद्र सीता मौर्या सह संयोजक सुजीत कुमार मौर्य मेवा लाल मौर्य पंकजकुमार सुशील कुमार मौर्य आदि की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई गई ।समाज तक न्यूज़अमित कुमार

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है