लोकतंत्र की लौकिक एवं पारलौकिक शुचिता के संवर्धन हेतु प्रतिपल संकल्पित रहने वाले एवं भारतीय जनमानस की गरिमा को हृदयंगम रखने वाले माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरे राष्ट्र को बधाई 🙏💐शपथ की शाश्वत परम्परा को शक्ति देते हुए हम सबसे पहले आपसे ये निवेदन करते हैं कि अभी-अभी जम्मू कश्मीर में माँ वैष्णो देवी दर्शन जा रहे दर्शानार्थियों के बस मे हुए आतंकी हमले को संज्ञान में लेते हुए ऐसी कार्रवाई कीजिए कि देश की जनता को लगे कि आपमें माँ भारती की रक्षा का संकल्प पहले है सत्ता का सुख बाद में🙏