रायबरेली, 27 अप्रैल 2025
जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया है कि ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते तापमान के कारण गर्मी की भीषणता के दृष्टिगत ग्रामीण अंचलों में जनमानस को स्वच्छ पेयजल की समुचित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए पेयजल सम्बन्धी शिकायतों/समस्याओं का प्रतिदिन अनुश्रवण एवं त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी, रायबरेली में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें अंशुमान सिंह ग्रा0प0अधि0, मोबाइल नंबर 7569389226 तथा सहयोग हेतु नामित कार्मिक अंजनी कुमार क0आ0, मो०नं० 9125020567 एवं विकास मौर्या स0क0, मो०नं० 9455365622 कार्मिकों की ड्यूटी 06:00 बजे प्रातः से 2:00 बजे अपराह्न तक लगाई गई है।
इसी प्रकार पवन कुमार ग्रा0प0अधि0, मो०नं० 7080386108 तथा सहयोग हेतु नामित कार्मिक शोभनाथ वर्मा क0आ0, मो०नं० 9838478378 एवं दीपक कुमार स0के0, मो०नं० 9984681894 की ड्यूटी 02:00 बजे अपराह्न से 10:00 बजे रात्रि तक तथा विक्रम जैन ग्रा0प0अधि0, मोबाइल नंबर 9918616263 तथा सहयोग हेतु नामित कार्मिक अजय कुमार क0आ0, मो०नं० 9140772086 एवं पवन मौर्या स0क0, मो०नं० 8299842904 कार्मिकों की ड्यूटी 10:00 बजे रात्रि से 06:00 बजे प्रातः तक लगाई गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिनके द्वारा पेयजल आदि से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का पंजिका में अंकन करने के साथ उनका निराकरण कराया जायेगा तथा कन्ट्रोल रूम में नामित कर्मचारी के द्वारा प्रतिदिन सायं 05:00 बजे तक जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि ग्रामीण अंचलो में पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु उपरोक्त कार्मिकों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर स्वयं व स्थल का पूर्ण विवरण सहित समस्या नोट करायें, ताकि समय से निस्तारण कराया जा सके।
