लालगंज (रायबरेली)। रेल कोच कारखाना के आवासीय क्वार्टर ब्लॉक में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर ताले तोड़कर नकदी और सोने–चांदी के आभूषण पार कर लिए। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब कारखाना के कर्मचारी अपने गांव चले गए थे और सभी घरों पर ताले लगे थे। रविवार सुबह लौटकर कर्मचारियों ने ताले टूटा पाया तो सूचना फैक्ट्री प्रशासन और आरपीएफ को दी गई।
प्रबंध निदेशक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिसका खुलासा न होने से परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगते हैं। उन्होंने आरपीएफ की गश्त तेज करने, क्वार्टरों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने और ताले–दरवाजों की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, शीघ्र ही एक विशेष एंटी-चोरी टीम गठित कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह ने भी पिछली चोरी का सच उजागर न होने पर नाराजगी जताई और कहा कि कर्मचारी सुरक्षा का भरोसा खो चुके हैं। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि पूरे परिसर और आस-पास के रिक्त घरों की गहन तलाशी ली जा रही है। प्रशासन ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी क्वार्टरों की नियमित रूप से जांच कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
—
समाज तक मीडिया | सीएसपी वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष: विजय प्रताप सिंह
