नदियों की अनदेखी मानव सभ्यता के लिए खतरा – जलपुरुष राजेंद्र सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्थान: अटोरा बुजुर्ग, ब्लॉक सतांव, रायबरेली
रिपोर्ट: समाज तक मीडिया
प्रबंध निदेशक: विजय प्रताप सिंह

रायबरेली जनपद के सतांव विकास खंड के अटोरा बुजुर्ग स्थित आधारशिला लॉ कॉलेज में मंगलवार को “जल संरक्षण, पर्यावरण सरंक्षण और संसाधन संवर्धन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध जल योद्धा जलपुरुष राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

राजेंद्र सिंह ने कहा कि “नदियों के अस्तित्व से खिलवाड़ मानवता के अस्तित्व से खिलवाड़ के समान है। यदि हम अब भी नहीं जागे, तो अगली पीढ़ी प्यासे भविष्य की तरफ बढ़ रही होगी।” उन्होंने जल संचयन के परंपरागत तरीकों और नदी पुनर्जीवन अभियानों पर अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में उन्होंने आगामी 27 मई 2025 को कानपुर से प्रारंभ होने वाली “जल जनजागरण यात्रा” की भी घोषणा की, जो उत्तर भारत में जल चेतना फैलाने के लिए निकाली जाएगी।

संगोष्ठी की अध्यक्षता आधारशिला संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश सिंह ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मीनू खरे (पूर्व निदेशक, आकाशवाणी लखनऊ), पीएन प्रसाद (पूर्व कुलसचिव), और डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे। डॉ. शर्मा ने गीतों और श्लोकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को जल और प्रकृति के प्रति भावनात्मक रूप से जोड़ा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आयोजन अमेठी जल बिरादरी और आधारशिला कॉलेज के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।


टैग: #समाजतक #विजयप्रतापसिंह #जलपुरुष #सतांव #रायबरेली #नदीबचाओ #पर्यावरण #CSPवेलफेयर

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Earn Yatra