ब्लैक स्कार्पियो व इसके मालिक की कहानी, सुनी जा सकती है बिंदकी क्षेत्र के लोगों की जुबानी
किसी विधायक के पास की कॉपी व ब्लैक फ़िल्म लगी ब्लैक स्कार्पियो बाकायदा सायरन व हूटर बजा कर क्षेत्र में चलती है बेखौफ
लग्जरी गाड़ियों का है शौकीन ब्लैक स्कार्पियो मालिक, रखता है कई अन्य मंहगी लग्जरी गाड़ियाँ
दबंग स्टाईल में रहने वाला खुलेआम बिकवा रहा है जनपद के बिंदकी चौराहे सहित कई अन्य जगह गाँजा
इसने दबंगई व सेटिंग-सिस्टम से बिंंन्दकी के ललौली चौराहे सहित जनपद के कई अन्य जगह फैला रखा है गांजा बिक्री का बड़ा मकडजाल,
गाँजा विक्रेता (सेल्समैन) को न है पुलिस पिकेट की मौजूदगी की परवाह और न चंद कदमो की दूरी स्थित कोतवाली का भय
बिन्दकी के चौराहे स्थित मुख्य मार्केट में महज दो दुकाने छोड़कर भांग की दुकान के नाम पर बेचा जा रहा है खुलेआम गांजा
सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय पुलिस की अनदेखी से युवा नशे के हो रहे आदी बढ़ रहा अपराध
कुछ यूं सेटिंग-सिस्टम कर लग्जरी गाड़ियों का मालिक हो रहा है मालामाल
#वायरल पोस्ट
