रायबरेली। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के खेरवा में स्थित सूबेदार मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज की प्रबंधक योगिता सिंह ने खेरवा मजरे मुरैनी निवासी रणविजय सिंह के खिलाफ कोतवाली महाराजगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रणविजय सिंह आए दिन फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी कर उसके चरित्र का हनन करते हुए समाजिक रुप से बदनाम करते हुए उत्पीड़न कर रहे हैं। यही नहीं महिला प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि विधालय की जमीन को लेकर पहले उसके पति की हत्या हो चुकी है। रणविजय सिंह उसे और उसके बच्चों को धमकाने का प्रयास करते हैं महिला ने पुलिस को बताया है कि अगर मेरे और मेरे बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी रणविजय सिंह की होगी। विदित हो कि यह वही रणविजय सिंह है जो अभी हाल में ही एम्स के खिलाफ छपी खबर को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अनुज अवस्थी सहित कुछ पत्रकारों के खिलाफ फेसबुक और सोशल मीडिया पर गलत तरीके से टिप्पणी की थी। अब देखना यह है कि इस फेस बुकिया युवक पर पुलिस क्या कड़ा रुख अपनाती है। फिलहाल महिला की शिकायत पर अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।